Written by:
- Mohani Giri
Agency:News18India
Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने हाल ही में भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की जाने से इनकार कर दिया है. अभिनेत्री ने कहा, देश की पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं हो सकते.

हाइलाइट्स
- अभिनेत्री पायल घोष ने टर्की जाने से किया इनकार
- अभिनेत्री ने बताया, उन्हें अच्छा ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने यात्रा कैंसिल कर दी
- पायल ने कहा, 'पैसा देश की इज्जत और गर्व से ऊपर नहीं हो सकता.'
नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच अब भी तनाव जारी है. चूंकि तुर्की पाकिस्तान का समर्थन है, इसलिए कई बारतवासी अब वहां का भी विरोध कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी तुर्की यात्रा को रद्द करने के कारणों का खुलासा किया. उन्होंने एक बातचीत में कहा कि पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं हो सकते. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. इसके बाद तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था और इसी वजह से भारतीयों में तुर्की के प्रति नाराजगी है.
पीएम मोदी के बयान पर पायल घोष की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान में जिसमें उन्होंने कहा था ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’ को लेकर पायल ने कहा कि पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं हो सकते. उन्होंने बताया कि उन्हें 30 लाख रुपये का अच्छा ऑफर मिला था, फिर भी उन्होंने तुर्की जाने से साफ इन्कार कर दिया. बातचीत में पायल घोष ने कहा, ‘पैसा देश की इज्जत और गर्व से ऊपर नहीं हो सकता. मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं, फिर एक एक्ट्रेस या आर्टिस्ट. जैसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, वैसे ही पीठ में छुरा घोंपना और टूरिस्ट विजिट्स और एंटरटेनमेंट एक साथ नहीं हो सकता.’
तुर्की और पाकिस्तान पर पायल घोष का रिएक्शन
पायल घोष ने कहा, ‘अगर तुर्की ने ऐसे अहम वक्त में पाकिस्तान का साथ चुना, तो वे हम भारतीयों से या हमारे टूरिज्म से कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते, चाहे वो सेलिब्रिटी के रूप में हो या आम पर्यटक के तौर पर. मैं अपने फैसले को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हूं, इसलिए मैंने तुर्की जाने का प्लान रद्द कर दिया. भगवान की कृपा से मुझे जो चाहिए, वह सब मिला है. मैं पैसे के लिए अपने देश को कभी पीछे नहीं रख सकती. जय हिंद!’
See AlsoTaylor Swift vents fury at inclusion in Blake Lively and Justin Baldoni lawsuitVirginia Giuffre Was Reportedly Worried About Losing Her Prince Andrew PayoutThe best places to eat, shop, play and stay according to Sophie Habboo | HELLO!Prime Video Orders ‘Barbershop’ Series Starring Jermaine FowlerView this post on Instagram
नीतू चंद्रा भी कर चुकीं तुर्की का बहिष्कार
हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने तुर्की जैसे देशों का बहिष्कार करने की मांग की थी. नीतू का कहना है कि जो भी देश आतंकवादियों का साथ देते हैं, उनके खिलाफ भारत को कड़ा कदम उठाना चाहिए. ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो और संस्कृति को बचाया जा सके. उन्होंने बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि आतंकवाद को किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता, चाहे वह कहीं भी हो. इसमें हमेशा निर्दोष लोग ही परेशान होते हैं. जो भी देश आतंकवाद का समर्थन करता है, भारत को उसका बहिष्कार करना चाहिए. हम पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी लोगों से बस यही अपील है कि कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें. हमें इंसानियत के साथ यह लड़ाई लड़नी है, लेकिन एक इंसान होने के नाते हमें जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए. ध्यान रखें कि आपका समर्थन किसके साथ है और उसका मकसद क्या है.’
About the Author
Mohani Giri
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
tags :
India pakistan warPayal GhoshSouth ActressTurkey News
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
May 21, 2025, 18:08 IST
homeentertainment
भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच इस बॉलीवुड हीरोइन को तुर्की से मिला 35 लाख का ऑफर
और पढ़ें